फरीदाबाद, जून 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रोशन नगर में पुत्रवधू की हत्या कर शव को गड्ढे में दफनाने के मामले में आरोपी ससुर द्वारा बताई गई कहानी सवालों के घेरे में हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आरोपी ने अकेले ही पुत्रवधू की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना भी दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया था। अभी तक ने हत्या की वजह का रहस्योदघाटन नहीं किया है कि आरोपी ने किस वजह से अपनी पुत्रवधू की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात 21 अप्रैल को आरोपी ने पुत्रवधू के कमरे में पहुंचकर हत्या कर दी थी। हत्या के वजह क्या थी। इस बारे में अभी तक पुलिस कुछ बता सकी है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष यह भी दावा किया है कि उसने पुत्रवधू की हत्या के दो माह बीतने पर भी अपने परिवार के लोगों को हत्या के बारे में ...