गिरडीह, सितम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनुपर गांव में समधी का समधन से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना गुरुवार की है। इस संबंध में पचंबा थाना क्षेत्र के कोईरीटोला निवासी हाजरा खातुन पति स्व. अलीम शेख की शिकायत पर पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पचंबा पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त आरोपी समधी एवं दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को समधी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में पिता-पुत्र को मुर्शिद मिर्जा एवं जावेद मिर्जा को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने इसकी पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। दर्ज कराये गये प्राथमिक...