देहरादून, नवम्बर 4 -- चौबट्टाखाल। राजकीय इंटर कॉलेज बग्याली में एक वर्ष पूर्व महिला शिक्षिका से मारपीट व अभद्र व्यवहार के आरोपों के सिद्ध होने पर आरोपी शिक्षक का प्रशासनिक जिले से बाहर दुर्गम क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज पूर्वादलोगी टिहरी गढ़वाल कर दिया। साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य की ओर से आरोपी शिक्षक को स्वयं की मनमर्जी से राजकीय इंटर कालेज बग्याली में बिना किसी विभागीय आदेश के पुनः नियुक्ति देकर सात माह का वेतन आहरण का दोषी पाया गया और उनका प्रशासनिक स्थानांतरण राजकीय इंटर कॉलेज नोल बासर भिलंगना टिहरी गढ़वाल कर दिया गया है। गौरतलब है कि 17 अगस्त 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज बग्याली की एक महिला शिक्षिका लीला रौथान की ओर से विद्यालय के ही शिक्षक जसपाल सिंह राणा पर मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग से की। वि...