गिरडीह, जून 1 -- आरोपी वन रक्षियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकला प्रतिवाद मार्च बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के खेतको में वन रक्षियों के द्वारा निर्माणाधीन अबुआ आवास तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी वन रक्षियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भाकपा माले में आक्रोश है। इस संबंध में भाकपा माले के द्वारा शनिवार को बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर निर्माणाधीन अबुआ आवास तोड़ने के आरोपी वन रक्षियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रतिवाद मार्च के द्वारा वन रक्षियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कहा गया कि वर्दी का धौंस जमाकर भूमिहीन महिला के आशियाना को बनने से पूर्व वन रक्षियों ने उजाड़ने का काम किया है। भाकपा माले ऐसे वन रक्षियों से धौंसने वाला नहीं है। वन रक्षियों पर का...