मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- मुरादाबाद स्टेशन के रनिंग रूम में सुपरवाइजर पंकज की आत्महत्या में आरोपी मैनेजर और उसके दोनों भाइयों की गिरफ्तारी को पुलिस ने दबिश दे रही है। जीआरपी ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी है। पुलिस के अनुसार अभी आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। सभी के मोबाइल नंबर बंद हैं। गिरफ्तारी के लिए जीआरपी की एक टीम ने मुरादाबाद में अस्थाई निवास से लेकर बदायूं तक में छापेमारी की। पर ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। संभल के ऐंचौड़ा कंबोह निवासी रामपाल नगलिया का चौथे नंबर का बेटा पंकज मुरादाबाद में 2013 से रेलवे में आउट सोर्सिंग पर वेद एंटरप्राइजेज कंपनी के लिए रनिंग रूम में सुपरवाइजर के पद कार्य करता था। मैनेजर अवनीश वर्मा व उसके भाई पंकज को प्रताड़ित करते। 18 अप्रैल की दोपहर दो बजे पंकज ड्यूटी पर पहुंचा। आरोप है कि उस दिन भी उ...