रिषिकेष, अगस्त 21 -- जौलीग्रांट निवासी जितेंद्र नेगी की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है। बीते रोज जौलीग्रांट निवासी जितेंद्र नेगी ने एक भाजपा नेता पर शोषण किए जाने का वीडियो बनाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद क्षेत्र में राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने उक्त भाजपा नेता पर क्षेत्रीय युवाओं का आर्थिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि मृतक जितेंद्र नेगी ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार उक्त भाजपा नेता को ठहराया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि सरक...