सिद्धार्थ, अक्टूबर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिस थाने में तैनाती के दौरान हर जगह खाकी का रौब दिखाते थे उसी थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही चार पुलिस कर्मी फरार है। वह जिले या प्रदेश के किसी जिले में छिपे हुए हैं या सरहद पार कर नेपाल सीमा में पनाह लिए हुए हैं पुलिस सुराग लगा रही है। फिलहाल तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है। मोहाना थाना में तैनात चार सिपाही 22 अक्टूबर की रात लक्ष्मी पूजा की जुलूस में शामिल कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के चंपापुर गांव निवासी रजनीश पटेल पुत्र अशोक कुमार को जबरन पकड़ कर बाइक पर बिठा कर कहीं ले कर चले गए थे जबकि उसका कोई अपराधिक रिकार्ड भी नहीं है। कुछ घंटे बाद युवक मरणासन्न अवस्था में मोहाना थाना क्षेत्र के एक पेट्रोलपंप के पास सड़क किनारे मिला था। उसे लोगों ने उठा कर सीएचसी बर्डपुर पहुंचाया...