शाहजहांपुर, मई 4 -- मठिया कालोनी में फांसी के फंदे लटकी मिली किशोरी की लाश और उसकी मां द्वारा एक परिवार पर बेटी के साथ मारपीट करने, उसे मारकर जबरदस्ती उसका अंतिम संस्कार कराने के लगाए गए आरोप के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। अभी तक पुलिस मृतक किशोरी शिवानी की मां पुनीता की तहरीर के आधार पर अपनी जांच पड़ताल ही कर रही है। न तो आरोपी तय कर पा रही है और न ही किसी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पा रही है। वहीं जिस परिवार पर आरोप लगे है, उसके मुखिया ने अपना एक वीडियो वायरल करा दिया। जिसमें मुखिया ने कई बाते बताई है। यहां तक मुखिया ने यह भी कह दिया उसके बड़े लड़के से मृतक किशोरी का रिलेशन था। उसने एक दुकान से लड़की को कपड़े भी दिलवाए थे। अभी तक पुलिस मृतक किशोरी की मां और भाई से घटना की जानकारी से लेने से लेकर सीसीटीवी फुटेज आदि पर अपनी जांच पड...