फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की एक कॉलोनी में मासूम बच्ची को अगवा कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करना कबूल कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो अधिनियम के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) और 66 जोड़ दी है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी पिंटू ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसकी कई दिनों से बच्ची पर नीयत खराब हो रही थी। वह घटना वाले दिन बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ रोड किनारे झाड़ियों में ले गया था। वह गलत काम करने के बाद कपड़े से गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी थी। हत्या करने के लिए उसने बच्ची के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट मारी थी। पुलिस ने...