दरभंगा, फरवरी 16 -- समस्तीपुर/वारिसनगर, हिटी। सात वर्षीय बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर शनिवार को सदर-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय महतो ने सदर अंचल निरीक्षक कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते 11 जनवरी को मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती के महराजगंज वार्ड 4 के मो. सफिक के पुत्र मो. लाडले ने आपने सात वर्षीय भांजे के गुम होने की शिकायत स्थानीय थाने में दी थी। शिकायत के आधार पर मथुरापुर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी। अनुसंधान के क्रम में 28 जनवरी की शाम में बहेरा चौक से एकद्वारी जाने वाली सड़क के किनारे महावीर साह के सरसों लगे खेत से मो. सलमान का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कांड के उद्भेदन तथा संलिप्त अभियुक...