मैनपुरी, नवम्बर 5 -- क्षेत्र के ग्राम किन्हावर में एक युवक ने मुख्य खरंजा को तोड़ दिया। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। गांव निवासी भगवान दास पांडेय पुत्र कुंजीलाल पांडेय, शैलेंद्र कुमार पुत्र हनुमत पाल, अशोक पाल पुत्र राम प्रकाश ने एसडीएम भोगांव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव निवासी एक युवक ने मुख्य मार्ग को धीरे-धीरे तोड़ दिया है। खरंजा बहुत ही कम हो गया है। खरंजा कम होने से बरसात का पानी नहीं निकल रहा और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मंगलवार दोपहर आरोपी फावड़ा से खरंजे को काट रहा था। ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...