शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- मामूली विवाद में ग्रामीण को फंसाने के लिए एक व्यक्ति ने अपने ही घर में नकब लगाकर लाखों की चोरी की झूठी कहानी रच दी। बड़ी चोरी होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटे में झूठी चोरी का खुलासा कर दिया। जन्यूरी गांव के गंगा सहाय वर्मा ने गुरुवार की सुबह सूचना दी कि उनके घर में चोरों ने नकब लगाकर लाखों की नगदी और जेवरात चुरा लिए हैं। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया कोतवाल राकेश कुमार और एसआई देवेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। घर में नकब लगा हुआ था और घर से कुछ दूरी पर बक्से तथा घरेलू सामान पड़ा हुआ था। पुलिस ने गंगा सहाय के घर 1 घंटे तक जांच पड़ताल की जिसके बाद पुलिस के हाथ में कुछ अहम सुराग लग गए। कोतवाल ने गंगा सहाय से कई बिंदुओं पर पूछताछ की तो वह अपने ही सवाल...