नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- सुप्रीम कोर्ट ने एक सरकारी वकील ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के लिए याचिका फाइल की है। दरअसल सरकारी वकील जिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे थे, उसी ने उनपर केस दर्ज करवा दिया। वकील शेखर काकासाेब जगपत की तरफ से पेश हुए गौरव अग्रवाल ने सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच को बताया कि याचिकाकर्ता आरोपी के खिलाफ केस लड़ रहे थे। बता दें कि आरोपी भी कोई छोटे-मोटे नहीं हैं बल्कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह और कारोबारी संजय पुनामिया हैं। इन दोनों के खिलाफ संदुर अग्रवाल ने केस किया था। सीनियर वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पुनामिया की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर रद्द कर देनी चाहिए। हाई कोर्ट के जजों ने पहले ही खुद को इस याचिका पर सुनवाई से अलग कर लिया था। वहीं पिछले एक साल से यह केस सस्ते ब...