अमरोहा, अगस्त 4 -- मारपीट व लूटपाट करने वाले आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। अपहरण की धमकी के बीच खौफ में बेटे-बेटी कॉलेज नहीं जा रहे हैं। पीड़ित ने मामले में एसपी से शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संग परिवार की सुरक्षा की मांग की है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव सिरसा जट में मोहम्मद सरताज का परिवार रहता है। वह बस्ती में जनसेवा केंद्र चलाते हैं। बीती 27 जुलाई की सुबह वह बाइक पर सवार होकर गांव से जनसेवा केंद्र जा रहे थे। उनका आरोप था कि गांव के रास्ते में मिले 10-15 युवकों ने उन पर लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिया था। बेरहमी से पीटते हुए बैग में रखे करीब 70 हजार रुपये भी लूट लिए थे। हमले में बुरी तरह लहूलुहान मोहम्मद सरताज ने चार आरोपियों को पहचान लिया था। बाद में सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते ...