गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के वार्ड नंबर 21 स्थित निर्माणाधीन सिद्धिविनायक मंदिर परिसर से अपहृत की गई ढाई वर्षीय बच्ची आनिया का अपहरणकर्ता अपराधी प्रवृत्ति का निकला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी चार दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। वह अविवाहित और शराब पीने का आदी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने बच्ची के अपहरण की योजना तीन दिन पहले ही बना ली थी। आरोपी तीन दिन पहले मंदिर में माथा टेकने और प्रसाद खाने आया था। उसी दौरान उसने ढाई वर्षीय आनिया को मंदिर परिसर में खेलते हुए देखा। उसी समय उसने रात के समय बच्ची का अपहरण करने की योजना बना ली। बच्ची के मंदिर परिसर में रहने के ठिकाने की भी तलाश कर ली थी। आरोपी अपनी योजना के तहत रविवार की देर रात मंदिर परिसर में घुसा और बच्ची का अपहरण कर लिया। नशे में धुत आरोपी पुलिस चौकी...