संभल, मई 15 -- नौकरी लगवाने समेत किसानों से नलकूप व ओटीएस योजना के तहत बिल जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ अब षड़यंत्र कर कार बेचने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़पने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली पुलिस रविवार को नौकरी के नाम पर 30 लाख की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है। चन्दौसी की कृष्णानगर कालोनी निवासी पंकज शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि एक साल पहले आरोपी जेई ने उससे कार बेचने को संपर्क किया। कार का मालिक बताते हुए बेचने की बात कही। पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ। आरोपी ने पांच लाख रुपये लेकर रसीद पर भी लिखकर दिया था। इसके बाद कई बार कार को अपने नाम पर ट्रांसफर कराने को कहा, लेकिन आरोपी टाल मटोल करता रहा। जानकारी करने पर पता चला कि वह कार आरो...