लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के लेबर वार्ड से 30 जुलाई को एचआईवी संक्रमित बताकर बिना प्रसव कराए लेबर वार्ड से पीड़िता भगाने की आरोपी झेल रही दोंनो जीएनएम ने आखिरकार छठे दिन मंगलवार को सदर अस्पताल प्रबंधन के स्पष्टीकरण का जवाब दिया। डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर सोमवार को सीएस एवं डीपीएम के संयुक्त रूप से उनके खिलाफ जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठन करने के बाद स्पष्टीकरण का जवाब देने को बाध्य हुई। ज्ञात हो 30 जुलाई को सूर्यगढ़ा प्रखंड के प्रसव पीड़िता के साथ हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण मामले में लीपापोती की तैयारी व आरोपी जीएनएम के मनमानी चर्चा का विषय बना हुआ था। एक और जहां आरोपी जीएनएम पूर्व की तरह मामले को हल्के में लेते हुए स्...