मिर्जापुर, जनवरी 21 -- मिर्जापुर। जिम के आड़ में युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण मामले का देहात कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया था। जो युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण, धर्मांतरण का दबाव बनाते थे। पकड़े गए आरोपी जिम संचालक हनुमान पड़रा निवासी जहिर, सादाब, जिम ट्रेनर कटरा कोतवाली के नटवां मिल्लतनगर निवासी मोहम्मद शेख अली आलम, शहर के गोसाई तालाब निवासी फैजल खान को पुलिस ने बुधवार जेल भेज दिया है। आरोपी जहिर केजीएन-1 जिम का मालिक है। तहसील रोड पर केजीएन-1, दूसरा नारघाट, तीसरा बेलतर, फायर जिम रतनगंज और बी-फीट नकहरा मोहल्ले में हैं। पुलिस ने पांचों जिम को सील कर दिया है। सभी आरोपी पांचों जिम से जुड़े हैं। शेख अली और फैजल छह माह से बी-फीट जिम में बतौर ट्रेनर के रुप में थे। इसके पूर्व दोनों केजीएन में ट्रेनर र...