नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- सहारनपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सहारनपुर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोपी चिकित्सक डॉ. अदील की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी चिकित्सक के करीबी रहे अस्पताल के एडमिन इंचार्ज व आरएमओ को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। उधर, सहारनपुर स्थित अस्पताल में सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस व दोपहर में खुफिया एजेंसियों ने कई लोगों से पूछताछ की। अस्पताल के एमडी मनोज मिश्रा ने बताया कि अस्पताल के एडमिन इंचार्ज डॉ. असलम जैदी और आरएमओ डॉ. बिलाल को फिलहाल छुट्टी पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों डॉ. अदील के करीबी थे। बताया जा रहा है कि वह उसके निकाह में शामिल होने के लिये पिछले माह श्रीनगर भी गए थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉ.अदील अहमद राथर को ...