चतरा, जुलाई 23 -- चतरा प्रतिनिधि सोमवार की शाम वनकर्मियों से बल पूर्वक महेश बांडों को हथकड़ी के साथ छुड़ा ले गये डाढ़ा के एक दर्जन लोगों पर वन विभाग ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसमें महेश बांडो, मिथलेश भुईयां, प्रदीप लोहरा, गोलु भुईयां, अनिल तिर्की, बलराम तिर्की, जितु तिर्की, जितेंद्र भुईयां, सनी भुईयां, मुकेश भुईयां, प्रमोद भुईयां, वकील भुईयां, बिरसा उरांव, सोमा तिर्की को नामजद बनाया गया है। सदर थाना में वनक्षेत्र पदाधिकारी सुर्यभुषण कुमार के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मालुम हो कि वन विभाग के द्वारा सदर प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा गांव में वन रोपन का काम किया जा रहा था। जिसपर सेवानिवृत्त सैनिक महेश बांडों विरोध करते हुए काम नहीं करने दे रहे थे। मामला तुल पकड़ता इससे पहले वन कर्मियों ने महेश बांडों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम...