धनबाद, जुलाई 19 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह रिभर साईड में वर्ष 2022 छठ पूजा के दौरान हुए आधा दर्जन आवासों से हुए चोरी मामले के आरोपी कलाम खान को सुदामडीह पुलिस ने न्यायालय से गुरुवार को एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस ने कलाम से पूछताछ किया। पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। कलाम जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी सराफतपुर निवासी इस्लाम खान का पुत्र है। सुदामडीह थाने में दर्ज चोरी के मामले में कलाम की संलिप्तता पाई गई थी। पाथरडीह पुलिस ने कलाम को पूर्व में गिरफ्तार कर 27 जून को जेल भेजा था। अनुसंधानकर्ता सअनि मार्शल पूर्ति ने कलाम को पूछताछ के बाद शुक्रवार को रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...