हजारीबाग, मई 11 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के डुमरांव गांव में 26 फरवरी को दो समुदायों के बीच हुई आगजनी और तोड़फोड़ घटना के आरोपी जितेंद्र प्रसाद मेहता, पिता गेंदों महतो ग्राम डुमरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जितेंद्र के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस 3 महीने से परेशान थी।इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार आरोपी जितेंद्र ठिकाना बदल बदल कर भाग फिर रहा था जिसके चलते गिरफ्तारी में देर हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...