सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- पुपरी। मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस पदाधिकारी के साथ गए गृह रक्षक पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। हालांकि हमलावर को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जख्मी गृहरक्षक देवेंद्र राय का इलाज पीएचसी में की गई। इस घटना को लेकर एसआई शैलेश कुमार ने थाने में एफआईआर कराई है। इसमें गिरफ्तार हमलावर अलीनगर बेदौल वार्ड 13 निवासी दीपलाल मंडल के पुत्र सुरेश मंडल उर्फ विक्की को नामजद आरोपी बनाया गया है। एसआई शैलेश ने आवेदन में बताया है कि पुपरी थाना कांड संख्या 364/24 (मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम) के नामजद आरोपी दीपलाल मंडल के पुत्र सियावर मंडल के गिरफ्तारी को लेकर गृहरक्षक बलों के साथ छापेमारी उसके घर पर किया। आरोपी भागने में सफल रहे। घर के पास एक व्यक्ति नम्बर घिसा हुआ बाइक पर बैठ...