बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- आरोपी को पकड़ने आयी राजस्थान की पुलिस खाली हाथ लौटी सदर अस्पताल में तैनात जीएनएम के खिलाफ दर्ज है यौन शोषण का मामला दो माह से आरोपी जीएनएम के अवकाश पर रहने के कारण नहीं हुई गिरफ्तारी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नाबालिग के साथ यौन शोषण के मामले में शेखपुरा सदर अस्पताल के जीएनम राकेश मीणा को पकड़ने आयी राजस्थान की पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है। दो दिन पहले राजस्थान के जयपुर के आमेर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में छापेमारी की थी। आरोपी जीएनएम दो माह से अवकाश पर है। सदर थाना के दारोगा राजकुमार साह ने बताया कि आमेर थाना क्षेत्र की पीड़िता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाकर राकेश मीणा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दारोगा ने बताया कि राजस्थान की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आयी थी। परंतु, अस्प...