लखनऊ, सितम्बर 24 -- काकोरी। पारा के कनक सिटी सरीपुरा में रहने वाले व पॉक्सो एक्ट के आरोपी अजय गौतम को पुलिस से छुड़वाने का झांसा देकर कथित पत्रकारों ने ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए। अजय की बहन अर्चना गौतम ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और जिलाधिकारी विशाख जी से शिकायत की थी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर कथित पत्रकार आशीष गुप्ता और तालकटोरा के रहने अखिलेश निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अर्चना का आरोप है कि उनके भाई पर पारा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई अप्रैल माह में की थी। 20 अप्रैल को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। 28 को भाई की शादी थी। दोनों कथित पत्रकारों ने पुलिस में सेटिंग का हवाला देकर भाई को छुड़वाने का झांसा दिया। ढाई लाख रुपये ले लिए। जेवर बेचकर यह रुपये दिए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...