बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव की है घटना घायल पुलिसकर्मी का पीएचसी में चल रहा इलाज बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बकरा गांव में जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी गयी। घटना में पुलिसकर्मी पवन कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल को ईलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि बकरा गांव निवासी टूस राउत के पुत्र कल्लू कुमार के खिलाफ मकनपुर निवासी राजीव कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। आरोपी एक माह से फरार चल रहा था । पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर ईंट से हमला कर दिया। आरोपी पर पुलिस पर हमला करने का मामला भी दर्ज कि...