सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- भदैया, संवाददाता। अदालत के आदेश के बावजूद शिवगढ़ पुलिस मनमानी कर रहीं है। पीड़िता की तहरीर में चौकी इंचार्ज सुनील चौरसिया और महिला सिपाही का नाम स्पष्ट रूप से होने के बावजूद पुलिस ने मुकदमे में "आरोपी कॉलम" से दोनों के नाम हटा दिए। जबकि अन्य आठ हमलावरों के नाम आरोपी कालम दर्शाए गए हैं। इस कार्रवाई ने पुलिस की मंशा पर सवालिया निशान लगा दिया है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भरखरे गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी निर्मल कुमार के अनुसार दो अगस्त 2025 की रात करीब 8 बजे पट्टीदार राम अनुज पुत्र पंचम अपने बेटे कृष्ण कुमार के साथ उनके घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों घर में घुसकर मारपीट करने लगे। इसके बाद राम अनुज की पत्नी प्रेमा देवी, बेटी संजू, पुत्र की बहू रीता और उनके तीन रिश्तेदार बृजेश कुमार पुत्र श्रीराम, ...