पूर्णिया, अगस्त 7 -- धमदाहा, एक संवाददाता। नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फरार आरोपी के सहयोगी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने धमदाहा थाना क्षेत्र के तरौनी मुस्लिम टोल गांव से गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला के दुबग्गा थाना के अवर निरीक्षक तेज बहादुर शुक्ला ने बताया कि विगत 15 जून 2025 को दुबग्गा थाना में 212/25 स्थानीय व्यक्ति द्वारा उनकी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद आरोपी अररिया जिला के रानीगंज थानाक्षेत्र के काला बलुवा गांव के हाफिज कारी अबूजर लखनऊ से भाग गया है। उसके बाद से आरोपी कारी अबुजर तरौनी गांव में उसके सहयोगी जफर ने पीड़ित के परिवार वालों को दर्जन से अधिक बार कॉल कर मामला को रफा दफा का प्रलोभन के साथ-साथ धमकी...