कन्नौज, अक्टूबर 30 -- तालग्राम, संवाददाता। बुर्का पहनाकर छात्रा की फोटो वायरल करने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की जांच तेज हो गई है। वहीं दूसरी ओर आरोपी के सहयोगी अब उसके समर्थन में सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपी के कुछ करीबी लोग जमानत के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं और स्थानीय नेताओं से सिफारिश कराने की कोशिशों में लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी के घर पर लगातार बाहरी लोगों की आवाजाही देखी जा रही है। कहा जा रहा है कि ये लोग आरोपी की जमानत सुनिश्चित कराने के लिए पैसे जुटा रहे हैं। वहीं आरोपी के सहयोगी कई राजनीतिक नेताओं के संपर्क में हैं ताकि मामले में दबाव बनाया जा सके। स्थानीय लोगों में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नाराजगी बनी हुई है। उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई...