देवघर, अक्टूबर 6 -- देवघर। बिहार के बांका जिले की पुलिस रविवार को देवघर पहुंची। पुलिस की टीम ने एक आरोपी के सत्यापन को लेकर यहां आई थी। सूत्रों के अनुसार आरोपी किसी गंभीर मामले में संलिप्त है और उसकी वर्तमान स्थिति तथा ठिकाने की जानकारी जुटाने के लिए बांका पुलिस ने देवघर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई शुरू की है। बताया जा रहा है कि आरोपी का सत्यापन किया गया । साथ ही उसके परिवार वाले को नोटिस भी थमाया । हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। न तो आरोपी की पहचान उजागर की गई है और न ही यह बताया गया है कि मामला किस अपराध से जुड़ा है। पुलिस टीम ने देवघर के एक मोहल्ले में पहुंचकर स्थानीय थाने की मदद से आरोपी के निवास स्थान की जानकारी ली और अन्य दस्तावेजों की जांच भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...