लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- एक लूट के मामले में आरोपी के घर पहुंचे सिपाही को उसके परिजनों ने पीट दिया। इससे सिपाही को चोटें आई है। परिजनों ने आरोपी को भी भगा दिया। सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया है। 19 जुलाई को मोहल्ला भटनागर कॉलोनी निवासी अनीता अग्रवाल के साथ मंदिर जाते समय टप्पेबाजी हो गई थी। बदमाश उसके सोने के कुंडल नोंच कर फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की। घटना के खुलासे को लेकर सिपाही अमरजीत आरोपी के घर शांतिनगर गढ़ी रोड पहुंचा। सिपाही ने आरोपी आयुष शुक्ला के घर उससे पूछताछ की। इसी दौरान उसे बचाने को लेकर उसके भाई आदर्श शुक्ला और पिता विजय शुक्ला भी आ गए और सिपाही के साथ मारपीट करते हुए आरोपी आयुष को मौके से भगा दिया। सिपाही ने किसी तरह से अपनी जान बचाई ...