बस्ती, मई 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र में चार साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस टीम जिला अस्पताल से लेकर घटनास्थल पर पहुंची। यहां पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन कर साक्ष्य संकलित किए गए। पैर में गोली लगने के कारण उसे स्ट्रैचर पर बैठाकर सबसे पहले घटनास्थल की तस्दीक की गई। इसके साथ वारदात से संबंधित साक्ष्यों का संकलन किया गया। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपी दीपक गौड़ की निशानदेही पर एनपीएनपीजी कॉलेज के करीब एक स्थान पर घटना के बाद आरोपी द्वारा छिपाया गया कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है। वारदात की रात उसने यही कपड़ा पहना था, जो सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आया था। इस कपड़े पर खून के धब्बे मिले हैं। साक्ष्य के तौर पर इसे टीम ने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। आरोपी को न्याय...