साहिबगंज, जुलाई 24 -- तालझारी थाना क्षेत्र के मोती झरना गांव मे एक मामले में एक व्यक्ति के घर पर एसआई संजीत कुमार मिश्रा ने राजमहल न्यायालय से निर्गत आदेश पर इश्तेहार चस्पा किया। थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि फिरोज खान पर धोखाधड़ी मामले में कोर्ट से इश्तेहार भेजा गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया। यदि कुछ दिनों में वह न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार राजमहल, प्रतिनिधि थाना पुलिस ने मारपीट के मामले के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी थाना प्रभारी गुलाम सरवर देते हुए बताया कि बीते मंगलवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर हाथीगढ़ निवासी उज्ज्वल ...