भागलपुर, अप्रैल 18 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के पुन्नख मोहनपुर गांव में पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान गुरुवार को पुलिस की टीम डुगडुगी बजाते हुए आरोपी के घर पर पहुंची। इसके बाद अभियुक्त गौतम यादव, जयराम यादव, सच्ची यादव, महेंद्र यादव, पूरन यादव और गिरधारी यादव को सरेंडर करने को कहा गया, सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती करने की चेतावनी दी गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में सभी लोगों पर मारपीट करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...