रुद्रपुर, मई 19 -- रुद्रपुर। दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी के घर की कुर्की करने के लिए सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया है। पुलिस इस मामले में पांच भाइयों सहित 8 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक, 28 अप्रैल की रात ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह और उनके छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की दुकान को लेकर विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में विशाल हुड़िया फरार चल रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपी विशाल के खिलाफ पूर्व में पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया था। वहीं सोमवार को कोर्ट में आरोपी के घर की कुर्की करने के लिए आवेदन कर दिया है। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...