चंदौली, जून 6 -- सकलडीहा। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के हेतमपुर में कार्यरत लेखपाल विजय कुमार जायसवाल की ओर से बीते दिनों मिट्टी के अवैध खनन रोकने पर एक लोगों की ओर से मोबाइल पर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसे लेकर लेखपाल की ओर से धानापुर में लिखित तहरीर दी गई थी। दो सप्ताह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने पर लेखपाल दो दिनों से कार्य बहिष्कार कर धरना दे रहे थे। बुधवार की देर शाम मुकदमा दर्ज होने पर लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा करते हुए काम पर लौट गये। लेखपाल संघ ने शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...