पीलीभीत, जुलाई 20 -- पीलीभीत,संवाददाता। पीलीभीत के गजरौला में असम हाईवे पर एक युवक द्वारा गालीगलौज करने और पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पुलिस से अभद्रता करने के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर थाना गजरौला में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिसकर्मी द्वारा युवक के ऊपर बैठने के वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी ने सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं। गजरौला क्षेत्र के कस्बे में दीपक गुप्ता का रेस्टोरेंट है। उसके रेस्टोरेंट में उत्तराखंड के चंपावत निवासी नीरज जोशी पिछले पांच साल से काम कर रहा है। शुक्रवार शाम को नीरज ने शराब के नशे में दीपक गुप्ता के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। रेस्टोरेंट पर मौजूद ग्राहकों से भी अभद्रता की गई। इसकी सूचना दीपक ने डायल 112 पु...