मिर्जापुर, अगस्त 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता मारपीट और छिनैती के प्रयास मामले में कार्रवाई के बाद आरोपी पीड़ित शिक्षिका व उनके परिवार को धमकी दे रहा है। जिससे परिवार के सदस्य सहमे हुए हैं। पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस अधिकारियों से ठोस कार्रवाई और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है। क्षेत्र के शिवपुर कोईरान निवासी शिक्षिका मनोरमा पांडेय से बुधवार की शाम मारपीट और छिनैती के प्रयास की घटना हुई थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कर चालान कर दिया, लेकिन कार्रवाई के बाद भी आरोपी धमकी दे रहा है। जिससे शिक्षिका का परिवार सहमा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपी खुलेआम घूम रहा है। परिवार को धमकी दे रहा है। ऐसे में कभी भी कोई घटना हो सक...