बिजनौर, सितम्बर 3 -- वीडियो वायरल करने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिख समाज का प्रतिनिधि मंडल सीओ से मिला। मंगलवार को कालागढ़ रोड स्थित गुरूद्वारा परिसर में सिख समाज द्वारा बैठक की गई। बैठक में क्षेत्र के गांव निवासी युवक द्वारा सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा वैमनस्यता फैलाने के प्रयास की कड़ी आलोचना की गई। बैठक में अनाज, कपड़े तथा अन्य आवश्यक सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचाने सहित तन, मन, धन से आपदा पीड़ितों की मदद करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद सिख समाज का प्रतिनिधि मण्डल सीओ से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा समाज में वैमनस्यता फैलाने के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में गुरविंदर सिंह तथा सतनाम सिंह, राजविंदर सिंह, नरेन्द्र सिंह, अजविंदर सिं...