हजारीबाग, मई 10 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि पुलिस के दबाव के बाद डेढ़ बजे दिन मैहर परवीन का शव का सुपूर्द ए खाक किया गया। लड़की के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर घंटों बवाल मचाया है। लड़की पक्ष के लोगों ने शव को कब्रिस्तान में नहीं दफनाकर लड़का के घर दफनाने को लेकर अड़े रहे। इस दौरान शव को लड़का के घर ले जाकर विरोध जताया । लड़की पक्ष की ओर से बढ़ते दबाव के बाद पेलावल पुलिस ने काफी संख्या में जवान को तैनात कर करीब डेढ़ बजे शव को दफ़नाया गया । पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि लड़की के पिता के शाह आलम खान के शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । जिसमें ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है । बताया जाता है कि गुरुवार को पेलावल ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में गुरुवार को नवविवाहित मैहर परवीन पिता शाह आल...