कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- लव जिहाद के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। किशोरी को लेकर भागे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर विहिप ने शुक्रवार को सरायअकिल थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने जल्द ही आरोपी व उसके साथियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक किशोरी को पुरखास निवासी मो. असद अपने प्रेम जाल में फंसाकर गायब है। असद ने खुद का नाम किशोरी को विकास बताया था। काफी दिनों से वह किशोरी के संपर्क में था। घर से जाते समय किशोरी नकदी के अलावा मां के सोने व चांदी के जेवर भी ले गई है। किशोरी के पिता ने असद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। लव जिहाद के इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पांच दिन बीत गए, लेकिन अभी तक न तो किशोरी बरामद हुई, न ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। इससे नाराज विश्व हिंदू पर...