सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान। महादेवा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में 5 सितंबर को हुई मारपीट मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित दरोगाहाता निवासी नन्दजी शर्मा के पुत्र ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है। दिलीप शर्मा ने दिए आवेदन में कहा है कि इसके पिता बभनौली गांव स्थित नवनिर्मित मकान पर में सोए हुए थे। तभी संतोष पांडे ने हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की गयी है लेकिन अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...