मिर्जापुर, दिसम्बर 7 -- मिर्जापुर। घर में घुसकर युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार मोहल्लेवासी धरने पर बैठ गए। पीड़िता के घर के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी विवेक जावला ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए। लगभग आधे घंटे बाद धरना समाप्त हुआ। शुक्रवार रात कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में आरोपी ने घर में घुसकर युवती के गले और हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया था। जिससे युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी भेज दिया गया, लेकिन आरोपी अभी तक फरार है। पीड़िता के भाई का आरोप हैकि बहन से आरोपी धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बना रहा था। बहन ने मना किया तो उसने ब्लेड से वार कर उसे जख्मी कर दिया और मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मु...