बोकारो, मई 16 -- कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर निवासी प्रकाश घांसी के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों के घांसी समाज के ग्रामीण कसमार थाना पहुंचे। इस दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने कहा कि घटना के दो सप्ताह बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है, जबकि पीड़ित घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में भर्ती है। इस बीच थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना का मामला दर्ज हो गया है, लेकिन मारपीट के सभी आरोपी जिले या राज्य से बाहर भाग गए हैं। सभी का लोकेशन लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। मालूम हो कि पीड़ित प्रकाश घांसी (पिता गोविंद घांसी) के भाई रवि घांसी ने कसमार थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी...