हजारीबाग, जनवरी 21 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रेम-प्रसंग में युवती की मौत के बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को मृतका के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विष्णुगढ़-गोमियां रोड को करोंज मोड़ के पास जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर विष्णुगढ़ पुलिस और विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी मौके पर पहुंची और परिजनों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। हालांकि परिजन आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी तथा कठोर दंड देने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने स्थानीय समाजसेवियों की मदद ली। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की पहल पर पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तत्काल गिरफ्तारी के आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा। बता दें कि बीते सोमवार को करोंज मोड़ निवासी 20 वर्षीय युवती ...