देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि चोरी मामले की जांच में बिहार के बांका जिले की पुलिस बुधवार को देवघर पहुंची। बांका पुलिस ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर जांच से जुड़ी जानकारी साझा कर नगर के कास्टर टाउन व बरमसिया इलाके में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार चोरी मामले में संलिप्त एक संदिग्ध आरोपी के सत्यापन के लिए पुलिस पहुंची। बांका पुलिस को आशंका थी कि आरोपी यहीं छिपा है या उसका संबंध यहां है। उसी आधार पर दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इलाकों में दबिश दी और सत्यापन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध आरोपी की पहचान कर प्राथमिक सत्यापन कर लिया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...