लखीमपुरखीरी, मई 12 -- बिजुआ। हर्ष फायरिंग में दूल्हे के दोस्त की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे मे है। परिवार का कहना है कि विश्वनाथ के तिलक की खरीदारी भी हरकरन ने कराई थी। दोस्ती की वजह से वह लगातार साथ में था। अब परिजनों का कहना है कि एक खास वजह से दूल्हे ने हर्ष फायरिंग के बीच गोली चला दी। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव जोधपुर निवासी विश्वनाथ के तिलक समारोह के दौरान शनिवार की देर रात यह वारदात हुई। कार्यक्रम में गांव का ही उसका दोस्त 40 वर्षीय हरकरन सिंह भी था। इस दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान हरकरन को गोली लग गई। हरकरन का आरोप है कि हरकरन आरोपी विश्वनाथ का अच्छा दोस्त था। शादी की खरीदारी भी हरकरन ने करावाई थी और किसी से कुछ पैसे भी उधार दिलवाए थे। इसी में उनके बीच मनमुटाव हो गया। कार्यक्रम की रात दोनों घर के बरामदे में बैठे थे। उनके बीच कु...