सहारनपुर, नवम्बर 27 -- महानगर में दुष्कर्म पीड़िता को मुकदमा वापस न लेने पर खुद को मामले में जेल गए आरोपी का अधिवक्ता बताकर एक कॉलर फोन कर कई दिन से पीडि़ता को धमका रहा है। उसका पुत्र सहित अपहरण कर गायब करने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी के आदेश पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ कोतवाली मंडी में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर आरोपी की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के 62 फूटा मार्ग निवासी पीड़िता के मुताबिक चार अक्टूबर शाम आरोपी अब्दुल सत्तार पुत्र अल्लाह बंदा निवासी मोहल्ला आली ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। घटना की रिपोर्ट उसी दिन कोतवाली मंडी में दर्ज करा दी गई थी और पुलिस ने आरोपी अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता का आरोप है कि कोई अज्ञात व्यक्ति खुद को आरोपी सत्तार का अधिवक्ता बताकर उसे फोन क...