रुडकी, दिसम्बर 5 -- मंगलौर, संवाददाता। सड़क किनारे खड़ी एक मासूम बच्ची को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। कार की टक्कर से मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कस्बा लंढौरा के मातावाला हसनबाग निवासी जुल्फिकार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 नवंबर की शाम को उसकी मासूम बच्ची गाधारोना मार्ग पर खड़ी हुई थी। तभी रुड़की की ओर से तेजी के साथ आ रहे एक कार चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...