भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के आरोपी और उसके परिजनों ने पीरपैंती पुलिस के पदाधिकारी, जवान और चौकीदार पर हमला कर दिया और हथियार भी छीनने की कोशिश की। घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम घटित हुई। आरोपी और उसके परिजनों ने कोर्ट के गेट पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके बाद जज के सरकारी आवास के बाहर पुलिस पर हमला कर दिया। घटना को लेकर पीरपैंती थाना में पदस्थापित पदाधिकारी सुनील कुमार के बयान पर तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया गया है। कांड में आरोपी लवकुश कुमार के अलावा सिपाही कुमार, भुनिया देवी उर्फ झिनिया देवी, कल्पना देवी, तेतरी देवी और अनिता देवी पर केस दर्ज किया गया है। उनके अलावा आरोपी लवकुश कुमार के ममेरे भाई और दो अज्ञात के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। कहलगांव स...